Sagar- रात 2 बजे आई अजीब से आवाज, पड़ोसियों ने बाहर निकल कर देखा तो हैरान रह गए
अंधेरी काली रात में लोग चादर तानकर अपने घरो में सो रहे थे कि तभी अचानक एक जोरदार आवाज आई जिसकी वजह से पूरा मोहल्ला हिल गया, हर शख्श को ऐसा लगा जिसे भूकंप आ गया हो धरती हिल गई हो, तभी एक एक कर लोग बाहर निकलने लगे लेकिन सामने के नजारे देखकर दंग रह गए, मोहल्ले के बीच बने पूर्व जनपद अध्यक्ष के मकान के परखच्चे उड़ गए थे मलवा दूर-दूर तक बिखरा पड़ा था जब लोगों ने कुछ देर बाद जाकर देखा तो पता चला कि सिलेंडर फट गया है, जिसकी वजह से यह हालत है यह मामला सागर जिले के रजवास गांव का है,
घर में सो रही पलक अहिरवार ने बताया कि अचानक रात में तेज आवाज हुई और घर की छत गिर गई जिसमें पूर्व जनपद अध्यक्ष गोपीराम अहिरवार उनकी पत्नी रतिवाई क्रांति बाई और तीन वर्षीय नाबालिक गंभीर रूप से घायल हुए है, पुलिस घटना की जांच कर रही हैं। नायब तहसीलदार कमलेश सतनामी ने बताया कि घायलों के परिजनों को रिश्तेदार के यहां भेजा गया हैं राशन की व्यवस्था भी प्रशासन की तरफ से की गई हैं।