चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद दो गुटों आये आमने-सामने और फिर 300 पुलिसकर्मी तैनात
मध्यप्रदेश के महू में चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद दो गुटों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें पथराव और आगजनी हुई। इस घटना के बाद शहर में तनाव फैल गया और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में जवान तैनात किए हैं। जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद जावेद ने बताया कि तरावीह की नमाज चल रही थी, उसी समय जुलूस यहां से शोर शराबा करते हुए निकल रहा था। नमाज पूरी होकर सब लोग बाहर निकल रहे थे, तभी किसी ने मस्जिद के अंदर सुतली बम फेंका। इससे लोग पैनिक हुए और ये सिचुएशन क्रिएट हुई।
इस घटना के बाद शहर में तनाव फैल गया और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में जवान तैनात किए हैं। शहर में 300 पुलिसकर्मी तैनात हैं और स्थिति नियंत्रण में है। सर्व हिंदू समाज के लोगों ने बाजार बंद करने की अपील की है। जो दुकानें खुली हैं, हिंदू संगठन के लोग उन्हें बंद करवा रहे हैं।
एसडीएम राकेश परमार का कहना है कि स्थिति अभी पूरी तरह से सामान्य है। अफवाह फैलाने वालों पर भी नजर रख रहे हैं। साथ ही क्षेत्र में ड्रोन से निगरानी की जा रही है। ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने बताया 17 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है, इनमें से 12 लोगों को गिरफ्तारी कर लिया है।