सागर- खुरई से शुरू हुई वरमान पदयात्रा, 30 श्रद्धालुओं का जत्था 165 किमी की यात्रा पर निकला
सागर जिले के खुरई से 30 श्रद्धालुओं का जत्था पैदल वरमान पदयात्रा पर निकला है। यह पदयात्रा खुरई के पुराने हनुमान मंदिर से शुरू हुई, जहां श्रद्धालुओं ने विधि विधान पूर्वक हनुमान महाराज की पूजा अर्चना की और हाथों में धर्म ध्वज लेकर जय घोष करते हुए यात्रा पर रवाना हुए। श्रद्धालु संतोष सिंह ठाकुर ने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य मां नर्मदा के घाट स्वच्छ और सुंदर बनाना है। उन्होंने कहा कि नर्मदा नदी से जो अवैध उत्खनन हो रहा है, वह बंद होना चाहिए। यही संकल्प लेकर पदयात्रा की जा रही है। साथ ही, नगर की सुख समृद्धि की कामना के लिए पिछले 6 सालों से प्रतिवर्ष बरमान पदयात्रा पर जा रहे हैं, यह सातवां वर्ष है।
पदयात्रा में शामिल श्रद्धालुओं ने बताया कि यह 165 किलोमीटर की यात्रा पैदल पूरी की जाएगी। 13 मार्च को यह यात्रा बरमान पहुंचेगी, जहां सभी श्रद्धालु घाटों की साफ-सफाई करेंगे और स्नान कर मां नर्मदा की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद, 14 मार्च को वरमान में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। पदयात्रा के दौरान, श्रद्धालुओं का नगर में जगह-जगह स्वागत किया गया। लोगों ने मां नर्मदे हर के जयकारे लगाए और नए बस स्टैंड के पास जमकर भजनों पर थिरकते हुए नजर आए।