Sagar - खनिज अधिकारी गुंडई की वजह से जिले के पत्रकार सड़को पर
सागर में पत्रकार से खनिज जिला अधिकारी द्वारा अभद्रता, गाली गलौज, एवं मारपीट की घटना को लेकर शाहगढ़ तहसील के सभी पत्रकार संघ ने निंदा करते हुए मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार शाहगढ़ को ज्ञापन सौंपा है। पत्रकारों ने कहा कि शाहगढ़ क्षेत्र में अवैध खनन, अवैध शराब, अवैध जंगल की कटाई, अवैध कालोनी भूमि खरीद फरोक्स, यूरिया रासायनिक खाद्य की दूसरे जिले में हो रहे अवैध परिवहन को लेकर स्थानीय प्रशासन चुप्पी साधकर बैठा हुआ है ।
पत्रकारों ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि खनिज अधिकारी अनिल पंड्या पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर सस्पेंड किया जाए, एवं गोपालगंज थाना प्रभारी द्वारा बनाए गए झूठे प्रकरण में खात्मा लगाया जाए। पत्रकार संघ की उपरोक्त मांगे पूरी न होने की दशा में उन्होंने धरना प्रदर्शन, चक्काजाम जैसे आंदोलन करने की चेतावनी दी है ।