एक देश एक चुनाव, नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सबसे सराहनीय पहल - लता सकवार
सागर जिले के बीना में एक देश एक चुनाव को लेकर सामाजिक अध्यक्षों की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में नगर की समस्त समाजों के अध्यक्षों ने सम्मिलित होकर अपने सुझाव एवं समर्थन पत्र नपाध्यक्ष को दिए। नपाध्यक्ष लता सकवार ने कहा कि बार बार चुनाव की इस स्थिति से निपटने के लिए केंद्र सरकार द्वारा देश में एक साथ चुनाव कराने का प्रावधान किया जा रहा है, जिसमें आप सभी के विचारों की सहभागिता भी इस कानून के समाहित हो।
उन्होंने कहा कि जनतंत्र का एक महत्त्वपूर्ण उद्देश्य सुशासन सुनिश्चित करना भी है। एक देश एक चुनाव स्थिरता, निरंतरता और सुशासन सुनिश्चित करने में अहम साबित होगा। हम देखते है कि चुनाव की तारीखें तय होती हैं और आदर्श आचार संहिता के कारण सरकारें नए विकास कार्यक्रमों की दिशा में आगे नहीं बढ़ पाती हैं।इस बैठक में दिवाकर विश्वकर्मा, सीताराम चौरसिया, देवीलाल नामदेव, बलराम राय, लक्ष्मी प्रसाद, मुरारी गोस्वामी सहित अनेक सामाजिक अध्यक्षों ने अपने सुझाव और समर्थन पत्र दिए। उन्होंने कहा कि एक देश एक चुनाव से देश में विकास कार्यों में तेजी आएगी और फिजूल खर्ची बचेगी। इस बैठक में समस्त अध्यक्षों ने सुझाव सही समर्थन पत्र नपाध्यक्ष को देकर सरकार के इस कदम की सराहना की