MP Budget 2025: लाडली बहनों को मिली सौगात, देखिए मध्यप्रदेश बजट की घोषणाएं
प्रदेश के वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने विधानसभा में मोहन यादव सरकार का दूसरा बजट पेश किया. 4,21,032 करोड़ रुपये का बजट वित्त मंत्री ने सदन में किया है. सरकार ने अपने बजट में सभी वर्गों पर फोकस किया. महिलाओं, छात्रा से लेकर किसानों तक के लिए कई सौगातें दी गई हैं. सबसे खास बात यह है कि एमपी सरकार ने बजट में किसी भी नए टैक्स की घोषणा नहीं की है. केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी बजट भाषण के दौरान विधानसभा पहुंचे और दर्शक दीर्घा से बजट भाषण सुना.
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि 1 अप्रैल 2025 को सराकर DA को संशोधित करेगी. धान पर किसानों को बोनस मिलेगा. लाड़ली बहनों की राशि नहीं बढ़ाई जाएगी, उनको अटल पेंशन योजना से जोड़ा जाएगा. हर विधानसभा में खेल स्टेडियम खोला जाएगा.
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा कि 50 जनजातीय स्टूडेंट्स को पढ़ाई के लिए विदेश भेजा जाएगा. मेडिकल कॉलेज में पीजी की 255 सीटें बढ़ाई जाएंगी. शहरों में E बसे चलेंगी. सभी सरकारी गाड़ियों को 15 साल के बाद पर्यावरण संरक्षण के लिए रजिस्टर्ड व्हीकल स्क्रैपिंग फेसिलिटी (RVSF) के जरिए स्क्रैप कराया जाना अनिवार्य होगा.