Sagar - मंत्री क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल में हरभजन सिंह की होगी खास मौजूदगी
सागर जिले के सुरखी विधानसभा में चल रहे मंत्री क्रिकेट महाकुंभ का फाइनल मुकाबला 21 मार्च को जैसीनगर के गोविंद स्टेडियम में खेला जाएगा। इस महामुकाबले में राष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। जैसीनगर मंडल के फाइनल मुकाबले में बंजरिया क्रिकेट क्लब और रीयल स्टार क्रिकेट क्लब जैसीनगर की टीमें आमने-सामने थीं। रीयल स्टार क्रिकेट क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब अपने नाम किया।
इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए गोविंद स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा। इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत, भाजपा जिला अध्यक्ष श्याम तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष गौरव सिरोठिया और नगर निगम अध्यक्ष वृंदावन अहिरवार मौजूद रहे। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय लिया और उनका हौसला बढ़ाया।
सुरखी विधानसभा में इतने बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन युवाओं के लिए शानदार पहल है। मैं सभी खिलाड़ियों और आयोजकों को होली की शुभकामनाएं देता हूं। मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने सुरखी विधानसभा में कई भव्य क्रिकेट स्टेडियम बनवाए हैं, जिससे युवाओं को आगे बढ़ने का मौका मिल रहा है। आज जैसीनगर का मुकाबला देखकर ऐसा लगा जैसे कोई राष्ट्रीय स्तर का मैच चल रहा हो।
युवा शक्ति संगठन के सदस्य आकाश सिंह राजपूत ने बताया कि पांच मंडलों की विजेता और उपविजेता कुल 10 टीमें 17 मार्च से गोविंद स्टेडियम, जैसीनगर में महामुकाबले के लिए उतरेंगी। महाफाइनल 21 मार्च को खेला जाएगा, जिसमें राष्ट्रीय क्रिकेटर हरभजन सिंह विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगे। उन्होंने महा मुकाबला को देखने के लिए सभी क्षेत्र वासियों को आमंत्रित किया है