सागर में अचानक मौसम में बदलाव, तेज हवाओं के साथ हुई बूंदाबांदी, आगे क्या होगा देखिए
सागर में मार्च के महीने में गर्मी के तेवर शुरू होने के बीच मौसम ने करवट बदली है। सुबह से आसमान में बादल छाए रहे और धूप-छांव का सिलसिला जारी रहा। दोपहर के समय अचानक मौसम में बदलाव आया और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हुई, जबकि ठंडी हवाओं ने वातावरण में ठंडक घोल दी, जिससे तापमान में हल्की गिरावट आई।
वहीं, दोपहर के समय तल्ख धूप से लोगों को राहत मिली है। रविवार को सागर का अधिकतम तापमान 37.8 डिग्री और न्यूनतम पारा 22.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
रविवार सुबह का मौसम साफ था, लेकिन जैसे ही सुबह 10 बजे आसमान में बादल घेरने लगे, उसके बाद दोपहर तक धूप और छांव का खेल चलता रहा। करीब दोपहर 2 बजे अचानक मौसम बदल गया और बादलों की गरज के साथ सिविल लाइन, गोपालगंज, मकरोनिया, रहली, गढ़ाकोटा, सानौधा, परसोरिया, बहेरिया कर्रापुर समेत अन्य क्षेत्रों में बूंदाबांदी शुरू हो गई। साथ ही ठंडी हवाएं चलने से गर्मी में राहत मिली। सोमवार को भी ऐसे ही मौसम रहने की संभावना जताई गई है,