Sagar- सड़क किनारें पड़ी थी नीली तिरपाल, देखते ही सन्न रह गए लोग, फिर पुलिस ने...
नदी के पुल के पास, सड़क किनारे, एक नीले रंग की त्रिपाल, हाईवे से गुजरने वाले लोगों की इस पर नजर पड़ी, लेकिन उन्हें इसमें कुछ गड़बड़ समझ आया तो पुलिस को सूचना दे दी, तब तक इधर मामला संदिग्ध होने की वजह से लोगों की भीड़ जमा हो गई, पुलिस मौके पर पहुंची और जैसे ही उस नीले रंग की त्रिपाल को खोला तो उसे देखकर पुलिस दंग रह गई, मौके पर जुटी भीड़ भी सन्न हो गई, इस बरसाती में एक डेड बॉडी थी
जिसके शरीर पर चोटों के निशान थे, इसके बाद जब उसके आसपास सर्चिंग की तो एक मोबाइल मिला और फिर उसके माध्यम से युवक की पहचान सागर के शनिचरी निवासी देवा वाल्मीकि के रूप में की गई, युवक की उम्र 30 साल है, लेकिन यह है मैहर नदी के पुल के पास इस हालत में कैसे और कब पहुंचा, पुलिस इसकी जांच कर रही है यह मामला सागर जिले के बांदरी थाना क्षेत्र का है
थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह बुंदेला ने बताया कि रविवार सुबह पुलिस को सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया। मामले को संदिग्ध मानते हुए सागर एफएसएल टीम को बुलाया गया।
एफएसएल टीम ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। प्रारंभिक जांच में मर्डर कर बॉडी को फेंके जाने की आशंका जताई गई है। मर्डर का कारण और आरोपियों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।