सागर में गुलाल और फूलों से जमकर खेली,युवा मंडल साहू समाज ने धूमधाम से मनाया होली मिलन sagar tv news
सागर में युवा मंडल साहू समाज द्वारा होली मिलन महोत्सव का भव्य आयोजन साहू धर्मशाला में किया गया। इस आयोजन में महिला मंडल और ट्रस्ट के अधिकारी सदस्य शामिल हुए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी समाज बंधुओ ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की खास बात यह रही कि 11 किलो फूलों से खेली गई होली ने पूरा माहौल भक्तिमय बना दिया।
होली मिलन के दौरान गुलाल और फूलों की बौछार से समूचा वातावरण रंगीन हो उठा। भजन-कीर्तन और पारंपरिक नृत्यों ने उत्सव में चार चांद लगा दिए। समाज के वरिष्ठजनों ने सामाजिक एकता और परंपराओं को बनाए रखने का संदेश दिया।
इसके साथ ही आगामी 25 मार्च को होने वाले नि:शुल्क आदर्श सामाजिक विवाह सम्मेलन की अंतिम तैयारियों पर चर्चा की गई। जिसमें आयोजन की रूपरेखा और व्यवस्थाओं को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।