Sagar -खेत में काम कर रहे किसान के साथ हो गई बड़ी अनहोनी, बिजली विभाग की लापरवाही
सागर जिले के खुरई देहात थाना क्षेत्र के मूडरी गांव में झूल रहे हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 50 वर्षीय किसान की दर्दनाक जान चली गई। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ, जिससे पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। मूडरी गांव निवासी राकेश अहिरवार रोज की तरह अपने खेत पर फसल की कटाई की तैयारी करने के लिए निकले थे। उन्हें यह अंदाजा नहीं था कि उनके खेत के ऊपर से मात्र 3 फीट की ऊंचाई पर झूल रहे 11 केवी के हाईटेंशन तार उनकी जान ले लेंगे। जैसे ही वह खेत में पहुंचे, अचानक उनका संपर्क तार से हो गया, जिससे वे बुरी तरह झुलस गए और मौके पर ही उनकी जान चली गई।
घटना की खबर सुनते ही आसपास के ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंच गए। सभी ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार बिजली विभाग से शिकायत की थी कि हाईटेंशन लाइन के तार बहुत नीचे लटके हुए हैं, जिससे हादसे का खतरा बना हुआ था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। आखिरकार, इस लापरवाही की कीमत एक निर्दोष किसान को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही बरोदिया नोनागिर चौकी प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को खुरई सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। गांव के लोगों ने बिजली विभाग के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने कहा कि यदि समय रहते तारों की मरम्मत कर दी जाती, तो किसान की जान बचाई जा सकती थी। ग्रामीणों ने यह भी चेतावनी दी कि अगर दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो वे बड़े स्तर पर प्रदर्शन करेंगे। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जाएगी और अगर किसी की लापरवाही सामने आती है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी।