13 लाख के अंडरगारमेंट्स चोरी का मामला, दो आरोपी गिरफ्तार,सामान बरामद | sagar tv news |
एमपी के रीवा शहर में एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया है, जहां 13 लाख रुपये के अंडरगारमेंट्स चोरी हो गए थे। लेकिन रीवा पुलिस ने अपनी तेजी से कार्रवाई करते हुए न केवल चोरी किए गए सामान को बरामद किया, बल्कि दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला रीवा शहर के एक नामचीन अंडर गारमेंट डीलर सुरेश मेहनानी के गोदाम से जुड़ा हुआ है, जहां से 13 लाख रुपये के अंडरगारमेंट्स चोरी हो गए थे। मेहनानी ने मंगलवार को अपने गोदाम से चोरी होने की शिकायत कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी।
कोतवाली प्रभारी अरविंद राठौड़ ने मामले की जांच शुरू की और विक्रम पुल के करीब लगे कैमरों की जांच की। पुलिस ने 100 से अधिक फुटेज खंगाले और कंट्रोल रूम में हर फुटेज का गहन अध्ययन किया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी वाहन चालक को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान आरोपी वाहन चालक ने बताया कि उसने चोरी का गया पूरा सामान नगर के विजय चौरसिया और विक्की लाडवानी को दिया गया है।
चालक की निशानदेही पर पुलिस ने गुरुवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इसमें से विक्की लाडवानी मामले का मुख्य आरोपी है, जिसकी दुकान पर पीटीएस चौराहे में गुरु मेंस वियर के नाम से है संचालित है। एडिशनल एसपी अनिल सोनकर ने बताया कि रीवा में अंडर गारमेंट्स के होलसेल डीलर सुरेश मेहनानी की शिकायत पर चोरी के माल को बरामद कर दो आरोपियों को हिरासत में लिया है, जांच जारी है।