सागर- खुरई में चाचा को आजीवन कारावास की सजा, 7 वर्षीय भतीजी के मर्डर मामले में | sagar tv news |
सागर जिले के खुरई के शिवाजी वार्ड में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक चाचा ने अपनी 7 वर्षीय भतीजी की हंसिया से गला काटकर मर्डर कर दिया था । इस मामले में तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश मुकेश कुमार यादव ने आरोपी चाचा को आजीवन कारावास और 2 हजार रुपये का जुर्माना सुनाया है। घटना 15 अप्रैल 2024 को हुई थी, जब मृतिका तनु अहिरवार अपने माता-पिता और एक बहन के साथ बैंक जा रहे थे।
तभी उसका चाचा 26 वर्षीय भरत अहिरवार रास्ते में मिला और मृतिका के पिता राजेश अहिरवार से कहने लगा कि तनु को छोड़ जाओ, उसे बाजार घुमाने ले जाना है। वह तनु को अपने साथ ले गया और बाजार से उसने पहले नया हसिया खरीदा और घर ले जाकर आंगन में गला काटकर मर्डर कर दिया था। आरोपी चाचा ने तनु की गर्दन पर आठ वार किए थे,
जिससे उसकी गर्दन लगभग कटकर अलग हो गई थी। लोक अभियोजन अधिकारी त्रिलोक राज शास्त्री ने बताया कि न्यायालय ने इस जघन्य मर्डर के आरोपी चाचा को आजीवन कारावास और 2 हजार रुपये का जुर्माना किया है। सजा के समय आरोपी जेल में ही था।