करीला मेले से लौट रहे भक्तों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली और फिर हो गई बड़ी
एमपी के निवाड़ी जिले की ओरछा तहसील के चकरपुर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें 16 वर्षीय स्वाति कुशवाहा की मौके पर दर्दनाक जान चली गई और लगभग दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब करीला मेले से लौट रहे भक्तों से भरी ट्रैक्टर की ट्राली को तेज रफ्तार कंटेनर ने पीछे से टक्कर मारी । हादसे में घायल हुए सभी लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए भेज दिया गया है।
सभी घायल दतिया जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना की खबर लगते ही ओरछा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हादसे की जांच शुरू कर दी है। इस हादसे के बाद, स्थानीय लोगों ने सड़क की खराब हालत और तेज रफ्तार वाहनों के खिलाफ अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने मांग की है कि सड़क की मरम्मत की जाए और तेज रफ्तार वाहनों पर कार्रवाई की जाए।