8 एकड़ में गेहूं की खड़ी फसल जलकर राख, किसानों का भारी नुकसान | sagar tv news |
एमपी के छतरपुर जिले के बड़ा मलहरा अनुभाग के तहसील घुवारा अंतर्गत ग्राम दलीपुर के सेकनी हार में खड़ी फसल में अचानक आग लग जाने से करीब 6 से 8 एकड़ में गेहूं की फसल जलकर राख हो गई है, जिसमें 4 किसानों का भारी नुकसान हो गया है। आग इतनी तेजी से भड़की कि देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप ले लिया और 4 किसानों के खेत अपनी चपेट में ले लिए।
मौके पर करीब चार-पांच लोग एकत्रित हो गए और बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया गया।ग्राम पंचायत बमनोरा के पूर्व सरपंच अरविंद जैन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि आसपास कहीं आग लगी है। उन्होंने अपनी छत पर चढ़कर देखा तो गांव के नजदीक भारी धुएं की गुंज दिखाई दी। उन्होंने अपने निजी वाहन से मौके पर जाकर देखा कि आग बहुत तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने तत्काल नजदीकी लोगों को सूचना दी और मौके पर करीब चार-पांच लोगों की मदद से आग पर बड़ी मुश्किल से काबू पाया गया।
इसी सूचना पर भाजपा मंडल अध्यक्ष घुवारा लखन फौजदार मौके पर पहुंचे और पीड़ित किसान बबलू लोधी, बंदू लोधी, हरिराम खंगार, मनप्यारे खंगार की फसल में आग से भारी नुकसान देखकर तत्काल तहसीलदार घुवारा से दूरभाष पर संपर्क किया और उन्हें उचित मुआवजा की मांग की। साथ ही, क्षेत्र सांसद राहुल सिंह लोधी से मौके पर बात की और उन्होंने तत्काल राजस्व अमले के लिए मुआवजा के लिए सर्वे करने और तत्काल मुआवजा देने के लिए आदेश दिए।
स्थानीय किसानों ने आरोप लगाया है कि हल्का पटवारी मौके पर करीब 3 घंटे की देरी से पहुंची, जबकि तहसीलदार घुवारा उनके पहले करीब 2 घंटे पहले पहुंच गए थे। ग्रामीणों ने बताया है कि हल्का पटवारी रोशनी असाटी बड़ा मलहरा की है, जो हल्का में प्रतिदिन नहीं आती है, जिससे किसानों की फार्ममर आईडी और अन्य काम समय से नहीं हो पाते हैं।