Sagar- 13 साल की लड़की ने हरभजन सिंह को दिया दिल छू लेने वाला तोहफा, देखते ही कहा...
भारतीय टीम के ऑल राउंडर खिलाड़ी रहे हरभजन सिंह दो दिन पहले सागर जिले के जैसीनगर पहुंचे थे जहां हजारों क्रिकेट प्रेमियों की भीड़ उन्हें देखने के लिए पहुंची थी लेकिन इन सब में 13 साल की नन्ही फैन की खूब चर्चा हो रही है, जिसने हरभजन सिंह को दिल छू लेने वाला तोहफा दिया, तो उन्होंने ऑटोग्राफ के देने के साथ थैंक यू भी कहा, इसके बाद जैसीनगर की हर्षिता पटेल खुशी से फूली नहीं समा रही थी, हरभजन सिंह को देखने उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए होड़ लगी थी मंच पर किसी का भी पहुंचना मुश्किल हो रहा था लेकिन इसके बावजूद हर्षिता पीछे नहीं हटी वह अपनी मां के साथ इस भीड़ को चीरते हुए हरभजन के पास पहुंच गई थी जहां उसने अपने हाथों से तैयार किया स्केच उनके लिए भेंट किया,
दरअसल सागर जिले के जैसीनगर में मंत्री कप क्रिकेट महाकुंभ के फाइनल मुकाबला को देखने के लिए हरभजन सिंह पहुंचे थे, लेकिन आयोजन से दो दिन पहले जैसीनगर की ही हर्षिता पटेल को हरभजन सिंह के आने की जानकारी मिली थी, इसके बाद उन्होंने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों में से एक हरभजन सिंह का स्केच तैयार किया, और इस तस्वीर को वह अपने हाथों से उन्हें देना चाहती थी, यह बात उन्होंने अपने माता-पिता को भी बताई, लेकिन हरभजन सिंह तक पहुंचाना इतना आसान नहीं था इसके लिए उनके पिता ने टूर्नामेंट के आयोजक आकाश सिंह राजपूत को इस संबंध में जानकारी दी तो उन्होंने बिटिया को हरभजन सिंह से मिलाने का वादा कर दिया,
13 साल की हर्षिता पटेल को अब हरभजन सिंह के सागर आने का इंतजार था, जब भी महा मुकाबला को देखने स्टेडियम में पहुंचे तो हर्षिता भी अपनी मां के साथ पहुंच गई और हरभजन सिंह को यह तस्वीर भेंट की, साथ में तस्वीर खिंचवाई जो हर्षिता की सबसे शानदार लम्हों में यादगार हो गई.
हर्षिता ने बताया लॉकडाउन के समय जब सब कुछ बंद था तो घर में फ्री टाइम उन्होंने स्केच पेंटिंग तस्वीर बनाना शुरू किया था. धीरे-धीरे अभ्यास करते-करते वह अच्छी तस्वीर बनाने लगी, हर्षिता ने बताया उन्हें एक तस्वीर बनाने में दो से ढाई घंटे का समय लगता है. हर्षिता के परिवार में माता-पिता और एक बड़ा भाई है. हर्षिता कक्षा नवमी की छात्रा हैं, पिता सालक राम पटेल किसानी करते हैं, इसका एक बड़ा भाई भी है जो कक्षा 12वीं में है