Sagar- कलेक्टर से मिलने की जिद पर अड़े थे लोग, लाठी चार्ज कर खदेड़ा, मासूम बच्ची का मामला
सागर में डेढ़ साल की मासूम बच्ची को न्याय दिलाने लोग 9 घंटे तक कलेक्टर और एसपी से मिलने की आस में रोड जाम किए रहे, साहब तो नहीं आए लेकिन इन भूखे प्यासे दुखी लोगों पर प्रशासन के डंडे जरूर बरस गए, लोगों को सड़क से हटाने जब पुलिस और प्रशासन के प्रयास 9 घंटे तक ना काफी साबित हुए तो हल्का बल यानी लाठी चार्ज करते हुए भीड़ को रोड से खदेड़ कर अलग किया है,
इसके बाद भी लोग आंदोलन करने से पीछे नहीं है रहे थे तब क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया ने पत्र भिजवाकर पीड़ित परिवार को 3 लाख की राशि आर्थिक तौर पर दिलवाने और दोषी डॉक्टरों पर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया, इसके बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया है, इसके बाद पुलिस ने अब आगमन और यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से चालू करने ट्रेफिक क्लियर किया है
बता दे की बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज में 18 महीने की सौम्या अहिरवार की संदिग्ध परिस्थितियों में जान चली गई परिजनों का आरोप है कि डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से इलाज के दौरान जलने से बच्ची की मौत हुई है इसलिए दोषी डॉक्टरों पर करवाई की जानी चाहिए अस्पताल के जी स्टाफ के द्वारा परिजनों से मारपीट की गई उन पर भी कार्रवाई हो इसी मांग को लेकर गांव के लोग भीम आर्मी और अहिरवार महापंचायत के लोग सनोदा चौराहे पर चक्का जाम कर बैठे थे
चक्का जाम के करीब 3 घंटे बाद एसडीम और सीएसपी भी पहुंची थी उन्होंने समझाया लेकिन लोग अपनी मांग पर अड़े रहे थे