सागर-खुरई में सपा सांसद के खिलाफ आक्रोश, पुतला फूंका और बर्खास्तगी की मांग की गई | sagar tv news |
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के महाराजा राणा सांगा पर विवादित बयान के खिलाफ सागर जिले के खुरई में आक्रोश फैल गया है। क्षत्रिय समाज के लोगों ने सांसद के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और तहसील परिसर में पुतला फूंका। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उन्होंने सांसद के खिलाफ नारे लगाए।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सांसद की टिप्पणी से क्षत्रिय समाज की भावनाएं आहत हुई हैं और उन्हें बर्खास्त किया जाना चाहिए। प्रदर्शन के दौरान, लोगों ने सांसद का पुतला जलाया और राष्ट्रपति के नाम नायब तहसीलदार रमेश कोष्टी को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में सांसद को बर्खास्त करने की मांग की गई है ।