सागर- बीना रिफाइनरी के मजदूरों का वेतन रोकने का मामला, नायब तहसीलदार को सौंपा गया ज्ञापन
सागर जिले के बीना रिफाइनरी में काम करने वाले मजदूरों को कंपनी के ठेकेदार द्वारा कई महीनों से वेतन नहीं दिया गया है। इस मामले में मजदूरों ने नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें उन्होंने अपनी व्यथा सुनाई है और वेतन की बकाया राशि की मांग की है। मजदूरों ने बताया कि सर्विस प्राइवेट लिमिटेड और आकाश इंटरप्राइजेज के ठेकेदार जगभान सिंह व ब्रजकिशोर कुशवाहा द्वारा उन्हें दिसंबर 2024 से वेतन नहीं दिया गया है। साथ ही, पीएफ का पैसा भी 16 महीने से रोका गया है। मजदूरों ने आरोप लगाया है कि जब भी वे वेतन मांगने की बात करते हैं, तो ठेकेदार उन्हें नौकरी से निकालने और मारपीट करने की धमकी देते हैं।
मजदूरों ने बताया कि वेतन नहीं मिलने से उनके परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा कि वे अपने परिवार को दो समय की रोटी भी नहीं दे पा रहे हैं। मजदूरों ने नायब तहसीलदार से मांग की है कि वे उनकी समस्या का समाधान करें और उन्हें उनका वेतन दिलाएं।इस मामले में मजदूरों ने अपनी एकजुटता दिखाई है और उन्होंने कहा है कि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगे। मजदूरों ने कहा है कि वे अपने वेतन की मांग को लेकर आंदोलन करेंगे और जरूरत पड़ने पर धरना भी देंगे।