MP के ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी में आईपीएल सट्टेबाजों पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई | sagar tv news |
खंडवा के ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी में खुलेआम चल रहे आईपीएल सट्टे के अड्डे पर खरगोन जिले की पुलिस ने दबिश दी है। इस कार्रवाई में 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और आरोपियों के कब्जे से 40 हजार रुपए व 10 मोबाइल भी मिले हैं। खरगोन पुलिस ने दी आईजी सिद्धांर्थ बहुगुणा के नेतृत्व मे आईपीएल सट्टेबाजो को ओअंक्रेश्वर तीर्थ नगरी से किया गिरफ्तार बता दे की खंडवा के ओंकारेश्वर तीर्थ नगरी में खुलेआम चल रहे आईपीएल सट्टे के अड्डे पर खरगोन जिले की पुलिस ने दबिश दी है
दरअसल इस कार्रवाई को पुलिस ने खुफिया तरह से अंजाम दिया है इसमें मांधाता थाने की पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी गई थी। यह बड़ी कार्रवाई आईजी ग्रामीण अनुराग और निमाड़ रेंज के डी आईजी सिद्धार्थ बहुगुणा को मुखबिर से मिली सूचना के बाद डी आईजी बहुगुणा ने खरगोन जिले के एसडीओपी बड़वाह और थाना बड़वाह की पुलिस टीम बनाकर क्षेत्र के तीन ठिकानों पर दबीच देकर 16 आरोपियों को गिरफ्तार किया है वहीं आरोपियों के कब्जे से 40 हजार रुपए व 10 मोबाइल भी मिले हैं जिन्हें जब्त कर लिया है और अब इस केस में आगे की जांच खंडवा पुलिस करेगी।
पुलिस देखकर वहां हड़कंप मच गया और तीनों जगह से टीम ने सट्टा चलाने वाले 16 सटोरियों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी गुजरात टाइटंस व पंजाब किंग्स क्रिकेट मैच पर सट्टा खिला रहे थे, लेकिन स्थानीय मांधाता पुलिस टीम को भनक तक नहीं थी। इस मामले में मांधाता पुलिस को भी संदेह के घेरे में लिया गया है और खंडवा एसपी और एसडीओपी को विभागीय जांच के निर्देश दिए गए हैं।