स्नेक कैचर ने 7 फीट लंबा सांप को पकड़ा तो पैरों से लिपट और फिर | sagar tv news |
सागर की मकरोनिया नगर पालिका के वार्ड क्रमांक-2 ज्योति नगर के एक घर में बुधवार को सांप घुस गया। सांप घर की छप्पर के टीनशेड और पटियों के बीच छिपा बैठा था। उसने चूहा पकड़ रखा था। परिवार वालों ने सांप देखा तो हड़कंप मच गया। वह घर से बाहर आ गए। उन्होंने तत्काल स्नेक कैचर अकील बाबा को सूचना दी। जानकारी मिलते ही स्नेक कैचर अकील मौके पर पहुंचे।
सांप का रेस्क्यू करने के लिए घर के अंदर गए, जहां देखा तो करीब 7 फीट लंबा सांप टीनशेड और लकड़ी के पटियों के बीच बैठा था। उसने चूहा पकड़ के रखा था। स्नेक कैचर ने जैसे ही सांप को पकड़ने की कोशिश की तो उसने पटियों में कुंडली मार ली। ऐसे में स्नेक कैचर को उसे पकड़ने में काफी मशक्कत करना पड़ी। कुछ देर की मशक्कत के बाद सांप को पकड़ लिया गया। जैसे ही स्नेक कैचर ने सांप को पकड़ा तो वह गुस्से में स्नेक कैचर के पैरों से लिपट गया। जैसे-तैसे स्नेक कैचर ने सांप को कंट्रोल में किया और सुरक्षित पकड़ लिया।
स्नेक कैचर अकील बाबा ने बताया कि रेस्क्यू में पकड़ाया सांप घोड़ा पछाड़ प्रजाति का है जो करीब 7 फीट लंबा है। सांप ने चूहा पकड़ रखा था। घर के पास से नाला निकला है और खेत भी लगे हैं। जिस कारण से वह घर में घुस गया होगा। सांप का सुरक्षित पकड़ लिया गया है। उसे जंगल में छोड़ा जाएगा। लोगों को अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखना चाहिए।