सागर में बढ़ते तापमान के साथ आगजनी की घटनाएं तेज़, जंगल और फसलें जलकर राख | sagar tv news |
गर्मी के मौसम में आगजनी की घटनाएं बढ़ रही हैं। लगभग हर दिन कहीं न कहीं फसल, जंगल या कचरा प्लांट में आग लगने की खबरें आ रही हैं। ताज़ा मामला सागर शहर से रतौना से लगे पथरिया हाट के पास खेतों में आग लगने से खड़ी फसलें जलकर स्वाहा हो गईं। साथ ही नरवाई भी जल गई। नगर निगम सागर की फायर ब्रिगेड ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया और स्थिति को काबू में लाया।
वहीं दूसरी घटना शहर के इमानुएल स्कूल से लगे जंगलों में देर रात आग भड़क गई। नगर निगम सागर की फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, जिससे यह ज्यादा नहीं फैल सकी। तीसरी घटना कचरा प्लांट के मसवासी ग्रन्ट स्थित एमएसडब्ल्यू प्लांट क्षेत्र के पास जंगल में भीषण आग लग गई। जंगल में फैल रही आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन संकरी जगह होने के कारण आग तक पहुंचने में दिक्कतें आई।
इसके बावजूद फायर ब्रिगेड के कर्मचारी और वन विभाग के अधिकारी आग बुझाने के प्रयासों में जुटे रहे। चूंकि आग कचरा प्लांट के नजदीक थी, इसलिए नगर निगम और फायर ब्रिगेड की टीमों ने प्लांट की सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए। कर्मचारी पूरी सतर्कता के साथ स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। सावधान रहें, सतर्क रहें, आग लगने की घटना होते ही तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दें!