10वी की परीक्षा देने पहुंची विधायक राम बाई || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

 

अपने बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहने वाली दमोह जिले के पथरिया की दबंग विधायक रामबाई इस समय कक्षा दसवीं की परीक्षा दे रही हैं।  बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़कर विधायक बनने वाली रामबाई सिंह कक्षा आठवीं तक पढ़ी हैं. ऐसे में वे अब उच्च शिक्षा हासिल करना चाहती हैं. यही कारण है कि उन्होंने इस बार कक्षा दसवीं की परीक्षा देने का मन बनाया और वे परीक्षा दे रही हैं.विधायक रामबाई सिंह ने राज्य ओपन बोर्ड द्वारा ली जाने वाली परीक्षा में कक्षा दसवीं का पर्चा भरा है और अब वे इसकी परीक्षा भी दे रही हैं. दमोह जिला मुख्यालय के जेपीबी स्कूल में रामबाई सिंह विज्ञान विषय का पर्चा हल करतीं दिखीं. जिस तरह से परीक्षार्थियों को परीक्षा  कक्षा में बैठाया जाता है, उसी तरह से वे विधायक राम बाई भी बैठकर पर्चा हल करती नजर आईं.तो वहीं परीक्षा हॉल के बाहर  उनका गनमैन और परीक्षा स्कूल के गेट पर 3 पुलिसकर्मी दिखाई दिए.जेपीवी स्कूल के प्राचार्य राम कुमार खरे ने बताया कि ओपन बोर्ड की परीक्षाएं लगातार जारी है. 14 तारीख से 29 तारीख तक यह परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. कक्षा दसवीं की परीक्षा में पथरिया की विधायक रामबाई सिंह भी परीक्षा दे रही हैं


By - Shantanu Bharat (Damoh MP)
17-Dec-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.