Sagar-रहवासी इलाके के बीच लकड़ी ताल में लगी आग, 4 घंटे में काबू कर पाई टीम | sagar tv news |
सागर के तिलकगंज इलाके में झूला तिराहे के पास एक लकड़ी के टाल में आग लग गई। घटना सुबह करीब 4 बजे की है, जब आग की लपटें उठी तो इलाके में अचानक हौ हल्ला होने लगा, जिससे आसपास के लोग भी जाग गए तब तक लोग पुलिस कंट्रोल रूम को भी सूचना भेज चुके थे इधर रहवासी इलाके में आग की खबर से प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई, कोतवाली थाना पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।
आग तेजी से फैलती गई, जिससे पूरे इलाके में धुआं छा गया। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। नगर निगम, नगर पालिका और सेना की फायर ब्रिगेड की मदद से करीब 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
आग झूला तिराहे पर स्थित हरविंदर सिंह के लकड़ी के टाल में लगी थी। टाल में भारी मात्रा में लकड़ी होने के कारण आग ने तेजी से फैलकर भयंकर रूप ले लिया। सुबह का समय होने के कारण मौके पर कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
फायर फाइटर की टीम ने सूझबूझ से काम लेते हुए आग को अन्य स्थानों तक फैलने से रोक लिया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और क्षति का आकलन करने के लिए पंचनामा तैयार किया। राहत की बात यह रही कि कोई भी व्यक्ति इस घटना में घायल नहीं हुआ।