Sagar-झूलेलाल जयंती को सिंधी समाज द्वारा चेटीचंड के रूप में मनाया जाता है शहर के प्रमुख मार्गो से वाहन रैली निकाली।
Sagar-झूलेलाल जयंती को सिंधी समाज द्वारा चेटीचंड के रूप में मनाया जाता है शहर के प्रमुख मार्गो से वाहन रैली निकाली।
सिंधी समाज के सैकड़ों युवाओं ने शहर के गुरु नानक सिंधी धर्मशाला से वाहन रैली निकाली। जो शहर के गुरुनानक धर्मशाला से होते हुए गांधी तिराहा, सर्वोदय चौराहा, अंबेडकर चौक, कटरा मंदिर, पुलिस थाना, कच्चा रोड, झूलेलाल मंदिर पाठक वार्ड, महावीर चौक, बड़ी बजरिया, पुराने बस स्टैंड से होते हुए सिंधी धर्मशाला पर समापन हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में समाज के युवा शामिल हुए। वाहन रैली में शामिल युवाओं ने आयोलाल-झूलेलाल के जयकारे लगाए।