सागर गढ़ाकोटा रोड पर सानौधा थाना के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार पति पत्नी की दुखद जान चली गई घटना चौधरी पेट्रोल पंप के पास की है,
सोमवार दोपहर गढ़ाकोटा से सागर तरफ जा रहे ट्रक क्रमाँक CG 04 PW 9815 के चालक ने ओवरटेक करने के चक्कर में भूसे की ट्राली को टक्कर मार दी, टक्कर लगने से सामने से आ रही मोटर साईकल सवार दो लोग ट्रेक्टर के नीचे आ गये, जिससे मोटर साईकल कुछ दूर तक टेक्टर सहित ट्रक के साथ नीचे फसी जिससे मोटर साईकल सवार उमाशंकर पिता सुनील विश्वकर्मा उम्र 29 साल निवासी सौरई बण्डा एवं एक महिला की जान चली गई।
वही सूचना पर सानौधा पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुँच कर शव को जिला चिकित्सालय सागर भेज कर मामले के जाँच शुरू कर दी है ।
सनोदा थाना प्रभारी भरत सिंह ठाकुर ने बताया कि परिजनों को संबंध में सूचना दे दी गई है यह लोग सागर से गढ़ाकोटा की तरफ जा रहे थे जहां रास्ते में मोड पर यह हादसा हुआ है, उनके परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं बाइक सवार के पास आधार कार्ड मिलने से उसकी पहचान की गई है
सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.