Sagar -बिजली के शॉर्ट सर्किट से खेत में रखी किसान की दो एकड़ की फसल जलकर राख, हुआ लाखों का नुकसान
सागर जिले के खुरई के किशनगढ़ गांव में बिजली के शॉर्ट सर्किट से खेत में रखी किसान की दो एकड़ की फसल जलकर राख हो गई। इस घटना से किसान को लाखों का नुकसान हुआ है। खुरई देहात थाना क्षेत्र के किशनगढ़ गांव में रहने वाले किसान अमर सिंह राजपूत के खेत में दो एकड़ की फसल कटकर रखी हुई थी। खेत में से निकले तारों के शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
आग से दो एकड़ की फसल की पचासी जलकर राख हो गई।आग से किसान को काफी नुकसान हुआ है। किसान अमर सिंह राजपूत ने बताया कि आग से उनकी दो एकड़ की फसल जलकर राख हो गई है। इससे उन्हें लाखों का नुकसान हुआ है। इस घटना के बाद से किसान काफी परेशान हैं। उन्होंने प्रशासन से मदद की मांग की है। प्रशासन को इस घटना की जांच करने और किसान को उचित मुआवजा देने की मांग की गई है।