Sagar -आधी रात को आ रही थी कुत्ते भौंकने की आवाज बाहर निकलकर देखा तो दंग रह गए
सागर में रात के समय एक घर में जहरीला सांप घुस आया, जिसे बबलू पवार ने साहस दिखाते हुए पकड़ लिया। यह घटना मोती नगर थाने के सामने पंडित विनोद तिवारी गली में हुई। महेश पटेल मां ने बताया कि रात 12:00 बजे उनके पालतू कुत्ते भौंकने की आवाज आने लगी, तो उन्होंने अपने रूम से आकर देखा तो हाल में सांप नजर आया।
उन्होंने तुरंत ही बबलू पवार को बुलाया, जिन्होंने रात में ही सांप को पकड़ लिया। बबलू पवार ने बताया कि सांप करीब 5:30 फुट लंबा और काफी जहरीला था। यह एक प्रैक्टिकल कोबरा था। उन्होंने कहा कि इसे पकड़कर कल सुबह जंगल में सुरक्षित छोड़ देंगे।
बबलू पवार की साहसी कार्रवाई की जिले में चर्चा हो रही है। लोग उनकी बहादुरी की प्रशंसा कर रहे हैं। सांप को पकड़ने के लिए बबलू पवार को प्रशासन की ओर से सम्मानित किए जाने की मांग की जा रही है। इस घटना के बाद से इलाके में सांप को लेकर दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों के आसपास सावधानी बरत रहे हैं। प्रशासन को भी सांप को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने की मांग की जा रही है।