सागर के न्यू गल्ला मंडी में गेहूं के रेक में मिला जहरीला सांप, स्नेक कैचर ने सुरक्षित पकड़ा
सागर के न्यू गल्ला मंडी में एक अजीबोगरीब घटना घटी, जहां गेहूं के रेक में एक जहरीला सांप मिला। यह घटना शाम को करीब 5:00 बजे हुई, जब मजदूर गेहूं की बोरियां हटा रहे थे। मोनू सिंघाई ने बताया कि जब मजदूर बोरियां हटा रहे थे, तो उन्हें एक नागिन सांप नजर आया। इसकी सूचना तुरंत स्नेक कैचर बबलू पवार को दी गई। बबलू पवार ने आकर इस जहरीले सांप को सुरक्षित पकड़ लिया और जंगल में छोड़ने की बात कही।
बबलू पवार ने बताया कि यह सांप कोबरा प्रजाति का है, जो बहुत जहरीला होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे सांपों को सुरक्षित पकड़ना और जंगल में छोड़ना बहुत जरूरी है, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार का नुकसान न हो। इस घटना के बाद से मंडी में काम कर रहे लोगों में दहशत फैल गई है। लोगों ने कहा कि ऐसे जहरीले सांपों को सुरक्षित पकड़ने के लिए स्नेक कैचर जैसे लोगों की जरूरत है।