मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं के साथ हो गई बड़ी अनहोनी दो की गई जा-न और 6 लोग पहुंच गए अस्पताल
एमपी के रायसेन जिले के अमरावत गांव के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें खंडेरा माता मंदिर दर्शन के लिए पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को एक वेन्यू कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में 5 साल के बच्चे पवन और 45 साल के राजेंद्र की जान चली गई। इसके अलावा, 6 लोग घायल हुए हैं, जिनमें 4 महिलाएं और 2 बच्चियां शामिल हैं।
हादसे के बाद कार चालक मोहन पिता किशन सिंह धाकड़ को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने कार को नकतरा में पकड़ लिया और चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां उनकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।
मृतकों के परिवार ने रोड पर डेड बॉडी रखकर चक्काजाम कर दिया। ग्रामीणों की मांग थी कि इस रोड पर आए दिन हो रहे एक्सीडेंट के कारण रोड पर ब्रेकर बनाए जाएं और मृतक के परिजनों को मुआवजा मिले। एसडीएम मुकेश सिंह के आश्वासन पर ग्रामीण मान गए और चक्का जाम समाप्त किया। एसडीएम मुकेश सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी जायज मांगों का निराकरण किया जाएगा।
इसके अलावा, एसपी पंकज कुमार पाण्डेय ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना और टक्कर मारने वाले कार चालक के विरुद्ध उचित कार्रवाई करने को कहा है। खंडेरा माता मंदिर क्षेत्र में काफी प्रसिद्ध है, जहां श्रद्धालु पैदल दर्शन के लिए जाते हैं। नवरात्रि में यहां प्रतिदिन बड़ी संख्या में भक्त पैदल दर्शन के लिए जाते हैं। इस हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ दी है।