लंदन का बताकर फर्जी डॉक्टर को मिल गई नौकरी, 7 मरीजों की कर दी हार्ट सर्जरी, फिर…
लंदन के डॉक्टर के नाम से एक युवक ने मिशन अस्पताल (Mission Hospital) में नौकरी की। फर्जी डॉक्टर ने दिल के मरीजों के ऑपरेशन (Operation of Hearts) किए और फरवरी में ही ऐसे सात मरीजों की जान चली (7 Patient Deaths) गई। नरेंद्र यादव नामक युवक खुद को लंदन का डॉक्टर एनकेम जॉन बताता रहा। इसका खुलासा तब हुआ, जब बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष दीपक तिवारी ने मानवाधिकार आयोग में शिकायत की।
फर्जी डॉक्टर अस्पताल में नौकरी करता रहा, सर्जरी के नाम पर लोगों की जिंदगी से खेलता रहा। लेकिन जिले में लोगों की सेहत की निगरानी करने और बेहतर सेवा उपलब्ध कराने वाले स्वास्थ्य विभाग को भनक तक नहीं लगी। अब सीएमएचओ डॉ. मुकेश जैन का कहना है, मामला जांच में है। अभी कुछ बता नहीं सकते।
राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के सदस्य प्रियंक कानूनगो ने सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है। इस मामले में जांच के आदेश दिए जाने की बात कही है। लिखा है-मिशनरी अस्पताल में नकली डॉक्टर ने हृदय रोग के इलाज के नाम पर मरीजों की सर्जरी की। ऑपरेशन के दौरान 7 की मौत होने का मामला सामने आया है। शिकायत के अनुसार, मिशनरी अस्पताल प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना में कवर होने वाली बीमारियों का इलाज होता है। इसलिए सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का भी आरोप लगाया है। जांच चल रही है
दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर का कहना है, अभी मामला जांच में है, जांच पूरी होने के बाद ही कुछ बताया जा सकेगा।