Sagar - गर्मी के चलते कलेक्टर का बड़ा फरमान स्कूलों के समय में किया बदलाव, 42 डिग्री पर पहुंचा पारा
सागर सहित पूरे बुंदेलखंड में गर्मी अपने तेवर दिखा रही है, तापमान 42 डिग्री के ऊपर पहुंच गया है, लगातार बढ़ रहे तापमान को देखते हुए स्कूलों के समय में बड़ा बदलाव किया गया है जिला कलेक्टर संदीप जीआर ने सुबह से लगने वाली स्कूल का समय बदल दिया है अब सुबह 7:30 बजे से लेकर दोपहर 12:00 तक स्कूल लगेंगे दोपालियों में संचालित होने वाले स्कूलों का समय यथावत रहेगा मूल्यांकन कार्य अपने यथावत समय पर ही संपादित किए जाएंगे
कक्षा पहली से लेकर 12वीं तक के स्टूडेंट के लिए यह परिवर्तन किया गया है
नवरात्रि का त्यौहार निकलते ही अब तेज गर्मी का दौर शुरू हो गया है। सागर में झुलसाने वाली गर्मी पड़ रही है। दिन और रात के तापमान में उछाल आया है। गर्मी के इस सीजन में पहली बार अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है। वहीं रात का पारा 24 डिग्री पर आ गया है। पारे में आए उछाल के कारण दिन के साथ ही रात में भी गर्मी से लोग परेशान होने लगे हैं। आने वाले दिनों में तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है, अगर हवाओ का रुख नहीं बदला तो 16 17 अप्रेल में एक बार फिर बारिश होने की संभवना बन रही है,
सोमवार सुबह से सागर में मौसम साफ रहा। तेज धूप खिली। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, धूप ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिए। दोपहर के समय झुलसाने वाली धूप रही। जिस कारण आम दिनों की अपेक्षा बाजार में लोगों की आवाजाही कम रही।
मौसम विभाग के अनुसार, पिछले दिनों सक्रिय रहा ओले-बारिश का सिस्टम आगे बढ़ गया है। अब राजस्थान से जुड़े जिलों में हीट वेव का असर देखने को मिलेगा। 8 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान है। इसके असर से पूर्वी हिस्से में मौसम बदल सकता है। सोमवार को गर्मी का असर रहेगा। मंगलवार को लू चलने की संभावना है।