सागर- कानपुर हाइवे पर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम, 4 घंटे से सड़क पर बैठे लोग | sagar tv news |
गर्मी का सीजन शुरू होते ही जल संकट की खबरें सामने आने लगी हैं. अप्रैल के महीने में ही पानी को लेकर जद्दोजहद शुरू हो गई है, इसी के चलते सागर कानपुर हाइवे पर छान बीला गांव के लोगों ने चक्काजाम कर दिया, पिछले तीन घंटे से लोग सड़क पर बैठे हुए हैं दोनों तरफ लंबी-लंबी कतारे वाहनों की लग गई है, ग्रामीणों ने कुछ दिन पहले पानी की समस्या को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया था और समस्या हल नहीं होने पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी थी जब प्रशासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो अब यह लोग सड़क पर उतर आए हैं ग्रामीणों का कहना है कि पानी भरने के लिए उन्हें चार से पांच किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है मजदूर अपना काम नहीं कर पा रहे किसान खेती करने की बजाय पानी की तलाश में ड्यूटी रहती हैं बच्चे पढ़ नहीं पा रहे हैं
महिलाएं भी घर का काम नहीं कर पा रहे हैं सभी केवल पानी के लिए ढूंढते रहते हैं ग्रामीणों ने बताया कि पहले ग्राम पंचायत में कुंआ, नल जल योजना के तहत पाईप लाईन थीं जिससे समस्त सभी ग्रामवासियों को जल प्राप्त होता रहता था लेकिन वर्तमान में हाईवे निर्माण में बीलाग्राम में थाने के पास स्थित बडा कुआ एवं दूसरा बडा कुआ स्वास्थ्य केन्द्र के पास, और जो बोर चंदौला में था उससे पूरे बीलाग्राम में पानी की सप्लाई हो रही थी वह भी हाईवे निर्माण में चला गया। वर्तमान में ग्रामवासियों के पास पानी की बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है।
हमारे ग्राम में वर्ष 2022 पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था जो कि पीएचई विभाग द्वारा पानी की बडी टंकी का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है और इसकी लाईन भी डाली जा चुकी है फिर भीआज दिनांक तक उक्त टंकी से पानी सप्लाई चालू नहीं की गई है। और समस्त ग्राम वासी बूंद-बूंद पानी को तरस रहे है।