Sagar- सपना देख खेत की करने लगे खुदाई, अचानक खट-खट की आवाज आई, और फिर...
सागर जिले के सोमला गांव में स्थित दक्षिणमुखी हनुमान जी का मंदिर श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बना हुआ है। यहां 100 साल पहले खेत की खुदाई से हनुमान जी की प्रतिमा प्राप्त हुई थी, जिसे बैलगाड़ी गांव लेकर आये थे, ग्रामीण बताते है की गांव के दुबे परिवार के दादा को स्वप्न में संकेत मिले थे की उनकी प्रतिमा खेत में है जैसे ही उनकी नींद टूटी तो वे दौड़े दौड़े खेत पहुंचे और उसी जगह पर जाकर खुदाई की तो अचानक खट खट की आवाज आने लगी, और फिर 2 फीट ऊँची हनुमान की निकली थी,
यह मंदिर सागर नगर से लगभग 12 किलोमीटर दूर भोपाल रोड पर एनएच 146 से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। खास बात यह है कि यहां न तो चढ़ावे की आवश्यकता है और न ही किसी मन्नत की — केवल सच्चे मन से राम भजन और राम स्तुति करने मात्र से भक्तों की मनोकामना पूर्ण हो जाती है।
गांव की 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला सुशीला दुबे बताती हैं कि उनके पूर्वजों को सपने में संकेत मिला था कि उनके खेत में हनुमान जी की प्रतिमा है। जब गांववालों ने मिलकर उस स्थान की खुदाई की, तो वहां से करीब 2 फीट ऊंची दक्षिणमुखी हनुमान जी की प्रतिमा प्राप्त हुई।
इसके बाद ग्रामीणों ने बैलगाड़ियों की मदद से प्रतिमा को मंदिर स्थल तक लाकर विधिपूर्वक स्थापना करवाई। प्रारंभ में यहां केवल एक छोटी सी मढ़िया थी, लेकिन समय-समय पर ग्रामीणों के सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धार कर भव्य रूप दिया गया।
मंदिर के पुजारी के अनुसार, यह मंदिर भक्तों की आस्था का अद्भुत केंद्र है। मान्यता है कि यहां सच्चे मन से की गई प्रार्थना महज एक माह में ही पूर्ण हो जाती है। यहां राम भजन और राम नाम के जाप से हर मनोकामना पूरी होती है। यही कारण है कि दूर-दूर से श्रद्धालु यहां आकर अपनी श्रद्धा अर्पित करते हैं।