होटल के असिस्टेंट मैनेजर के साथ हो गई बड़ी अनहोनी और फिर पुलिस जांच में जुटी | sagar tv news |
एमपी के इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के स्कीम नंबर 54 में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में छत से गि-रने से जान चली गई। मृतक की पहचान अमन सिंह के रूप में हुई है, जो उत्तराखंड का रहने वाला था और इंदौर के एक निजी होटल में असिस्टेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था। घटना देर रात की है, जब अमन सिंह अपने निवास की छत पर था। अचानक वह नीचे गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही जान चली गई। स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची विजय नगर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अभी यह स्पष्ट नहीं कर पाई है कि यह हादसा था या कुछ और। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले जा रही है और मृतक के मोबाइल व निजी जीवन से जुड़े पहलुओं की भी जांच की जा रही है। फिलहाल परिजनों को सूचना दे दी गई है और उनकी मौजूदगी में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही जान के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल ने बताया कि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और जल्द ही जान के कारणों का पता लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी भी नतीजे पर पहुंचना जल्दबाजी होगी, लेकिन पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है।