Sagar -सिटी स्टेडियम के सामने लगेगी महाराणा प्रताप की प्रतिमा, महापौर ने की घोषणा
क्षत्रिय महासभा जिला सागर के प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौंपे गए ज्ञापन पर सागर नगर निगम की महापौर संगीता सुशील तिवारी ने घोषणा की है कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा सिटी स्टेडियम के सामने स्थित पार्क में लगाई जाएगी। साथ ही सिटी स्टेडियम का नामकरण महाराणा प्रताप स्टेडियम किया जाएगा। क्षत्रिय महासभा के जिला अध्यक्ष लखन सिंह बामोरा के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार 12 अप्रैल को सागर नगर निगम की महापौर संगीता सुशील तिवारी को ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गई कि सिटी स्टेडियम के सामने स्थित पार्क में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा शीघ्र स्थापित कराई जाए। साथ ही सिटी स्टेडियम का नामकरण महाराणा प्रताप स्टेडियम किया जाए।
महापौर संगीता सुशील तिवारी ने प्रतिनिधि मंडल से कहा कि यह प्रस्ताव बहुत ही रचनात्मक है। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा की स्थापना के लिए उन्होंने जो प्रस्ताव दिया है वह बिल्कुल उचित है। हम सब भी उनके द्वारा सुझाए गए नए स्थल से सहमत हैं। महापौर ने यह भी बताया कि क्षत्रिय महासभा की ओर से यह प्रस्ताव आया है कि वर्तमान में जो सागर स्मार्ट सिटी स्टेडियम है उसके सामने पार्क में महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा लगाई जाए। साथ ही स्टेडियम का नाम भी महाराणा प्रताप स्टेडियम रखे जाने का सुझाव उन्होंने दिया है। यह दोनों ही प्रस्ताव स्वागत योग्य हैं और इनको स्वीकार करने की घोषणा मैं कर रही हूं।