सागर में चल समारोहों में निगमायुक्त के नवाचार से भक्ति और स्वच्छता का समर्पण
सागर नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के नवाचार से शहर में एक नई परम्परा स्थापित हुई है। श्री हनुमान प्रकटोत्सव के उपलक्ष्य में निकाले गए चल समारोहों के दौरान भक्तगण हनुमान जी की पालकी अपने हाथों में थामे नजर आए, जबकि नगर निगम के सफाई मित्र अपने हाथों में झाडू और अन्य सफाई संसाधनों को थामे चल समारोह के पीछे-पीछे साथ-साथ चलकर साफ-सफाई करते हुए आगे बढ़ रहे थे।
नगर निगम आयुक्त के निर्देशानुसार, सफाई मित्रों ने चल समारोहों के निकलने के बाद साथ-साथ चलकर 1 घंटे में सड़क मार्ग को चकाचक साफ किया। इस दौरान उन्होंने कचरा एकत्र किया और कचरा कलेक्शन वाहन में डाला। फूल और फलों के छिलके आदि अलग एकत्र किए गए ताकि इससे कम्पोस्ट खाद बनाई जा सके।
नगर निगम के स्वच्छता प्रयासों को देखकर नागरिक इस पहल की सराहना कर रहे हैं और शहर को साफ-स्वच्छ बनाने में सहयोग दे रहे हैं। चल समारोह के दौरान स्वागत मंच और प्रसादी वितरण व्यवस्था में डिस्पोजल उत्पादों का उपयोग कम किया गया और पुनः उपयोग किए जा सकने वाले स्टील के ग्लासों से पानी पीने की व्यवस्था की गई। प्रसादी वितरण के टेंट और मंचों के आस-पास डस्टबिन की व्यवस्था की गई ताकि नागरिक प्रसाद पाने के बाद दोना, फलों के छिलके आदि डस्टबिन में ही डालें।
नगर निगम आयुक्त राजकुमार खत्री के नवाचार से स्थापित हो रही नई परम्पराओं को शहर में सराहा जा रहा है। सफाई मित्र विशेष अवसरों पर शहर की स्वच्छता के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभा रहे हैं। शहर के प्रत्येक क्षेत्र में साफ-सफाई को पुख्ता करने का प्रयास किया जा रहा है। निगम आयुक्त के निर्देशन में सागर नगर निगम सफाई मित्र कर्म सर्वोपरि को परिलक्षित करते नजर आ रहे हैं ¹।