IPL सट्टेबाजी गिरोह से 1 करोड़ रुपये का सट्टे का हिसाब-किताब , 4 आरोपी गिरफ्तार कर किया पर्दाफाश
एमपी के नीमच में पुलिस ने आईपीएल क्रिकेट पर सट्टा लगाते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों से एक करोड़ से अधिक का सट्टे का हिसाब और प्रयुक्त उपकरण जब्त किए गए हैं। यह कार्रवाई नीमच साइबर सेल और बघाना थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने की है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बघाना थाना क्षेत्र के नाका नंबर 4 रजा कॉलोनी में छापेमारी की। यहां चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच पर ऑनलाइन सट्टा लगाया जा रहा था। निरीक्षक निलेश अवस्थी और प्रदीप शिंदे के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार रात को कार्रवाई की।
आरोपियों से पुलिस ने ये सामग्री जब्त की है। एक लैपटॉप, एक LED टीवी, सात मोबाइल, सेट टॉप बॉक्स, 5 हजार रुपये नकद, करीब 1 करोड़ रुपये का सट्टे का हिसाब-किताब। पुलिस ने इन आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। रेहान उर्फ मोंटी 22 साल, बुरहान उर्फ मोहम्मद 28 साल अदनान 24 साल, अदनान 28 साल है। पुलिस ने आईडी और लाइन उपलब्ध कराने वाले तथा कमीशन पर ग्राहक जुटाने वाले 9 अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के लिए पुलिस को 3 दिन की रिमांड मिली है।
थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने बताया कि आरोपी लोगों को 10 से 20 गुना अधिक मुनाफे का लालच देकर सट्टा लगवाते थे। आईपीएल की शुरुआत से ही सट्टा कारोबारी सक्रिय हो जाते हैं। पुलिस ऐसे मामलों में लगातार कार्रवाई कर रही है ताकि सट्टेबाजी पर अंकुश लगाया जा सके। नीमच पुलिस की इस कार्रवाई से सट्टेबाजों में हड़कंप मच गया है।