माताजी टेकरी मामले में विधायक के पुत्र पर FIR, कांग्रेस नेताओं ने की माफी की मांग
एमपी के देवास की माताजी टेकरी पर इंदौर के विधायक गोलू शुक्ला के पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला द्वारा कारों का काफिला लेकर पहुंचने का मामला गरमा गया है। इस घटना में पुजारी और उनके बेटे के साथ अभद्रता और मारपीट की गई थी। पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है, लेकिन विधायक पुत्र का नाम इसमें शामिल नहीं है। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा और कांग्रेस नेता पिंटू जोशी ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि विधायक गोलू शुक्ला सनातनी होने का झूठा मुखौटा लगाए घूम रहे हैं। माताजी टेकरी पर हुई घटना से सनातन धर्म की भावनाओं को ठेस पहुंची है। पिंटू जोशी ने कहा कि इंदौर में गुंडागर्दी, अपराधियों को प्रश्रय देना और जनता को डराना-धमकाना इनका काम रहा है ¹।
कांग्रेस नेताओं ने माताजी टेकरी पर जाकर गंगा जल का छिड़काव किया और मंदिर पुजारी व उनके पुत्र के पैर पखारे। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि हम माँ से क्षमा मांगने आए हैं। माँ क्रोध मत करना... आजकल हिन्दू औरंगजेब बन गए हैं। ये कलयुग के औरंगजेब हैं। उन्होंने कहा कि कलेक्टर और एसपी पर मुख्यमंत्री का प्रेशर है। यदि मुख्यमंत्री असली सनातनी हैं तो कलेक्टर और एसपी का तत्काल ट्रांसफर करें। पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है,
लेकिन विधायक पुत्र रुद्राक्ष शुक्ला का नाम इसमें शामिल नहीं है। पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं और जांच के बाद अन्य के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। विधायक गोलू शुक्ला ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसमें दोषी पाए जाने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। वह फिर चाहे कोई भी हो। देवास टेकरी पर हुई इस घटना ने राजनीतिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है। कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में कड़ी प्रतिक्रिया दी है और माफी की मांग की है। अब देखना यह है कि पुलिस इस मामले में आगे क्या कार्रवाई करती है और विधायक पुत्र पर क्या आरोप सिद्ध होते हैं।