सागर- वृद्धा को ऐसा देख गाड़ी छोड़ तपती सड़क पर उठाने दौड़े नगर विधायक देखिए और फिर
सागर शहर विधायक शैलेंद्र जैन का करुणा से भरा रूप शहरवासियों के हृदय में बसा है। वह हमेशा लोगों की मदद के लिए आतुर रहते हैं, चाहे वह कोरोना महामारी का दौर हो या आम जीवन की दैनिक घटनाएं। ऐसा ही एक वाक्या कटरा नमकमंडी में देखने को मिला, जब सड़क पार करते हुए एक वृद्धा चक्कर खाकर अचेत होकर गिर पड़ी। विधायक शैलेंद्र जैन की नजर वयोवृद्ध माँ पर गई और वे तत्काल गाड़ी रुकवाकर सहायता को दौड़ पड़े।
विधायक शैलेंद्र जैन ने राहगीरों और सहयोगियों की सहायता से बूढ़ी मां को सड़क किनारे बिठाकर ग्लूकोज पिलाया, जिससे वयोवृद्ध माँ को चेतना आई। इसके बाद, उन्होंने उसका कुशल क्षेम पूछकर संभव मदद की बात कही। जब वृद्धा के मुख पर मुस्कान आई, तब वह वहां से रवाना हो गए। लोगों ने विधायक शैलेंद्र जैन की करुणा को देखकर कहा कि जनप्रतिनिधि हो तो ऐसा हो।
उनकी इस पहल को शहरवासियों ने बहुत सराहा है और उनकी प्रशंसा की है।विधायक शैलेंद्र जैन की इस पहल से उनकी सामाजिक भूमिका का पता चलता है। वह न केवल एक जनप्रतिनिधि हैं, बल्कि एक सच्चे समाजसेवी भी हैं। उनकी इस पहल से शहरवासियों को प्रेरणा मिलती है और वे भी समाज के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित होते हैं ¹।