शासन की गाइडलाइन की उड़ाई धज्जियाँ क्लास में बैठाये गए 30 से ज्यादा बच्चे || STVN INDIA ||

 

 

दमोह जिले के पथरिया के एक मात्र गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल में बच्चों के साथ लापरवाही बरती जा रही है। और शासन की नयी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा। दरअसल निर्देश जारी किये गए हैं की एक क्लास में 20 छात्र छात्राओं को क्लास में पढ़ाई कराने की हिदायत दी गई है। लेकिन पथरिया के गर्ल्स हाई सेकेंडरी स्कूल में प्राचार्य और शिक्षकों की मनमानी के चलते एक क्लास में 30 से ज्यादा छात्राओं को बैठाकर पढ़ाया जा रहा है। और कोरोना वायरस के चलते शासन द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए नई गाइडलाइन जारी की जा रही है। लेकिन स्कूल प्रबंधक ने इसे ताक पर रख दिया है। जब मौके पर पहुंचकर देखा गया तो दसवीं क्लास इ हर सेक्शन में तीस से ज्यादा बच्चे बैठे हुए थे। और बारहवीं क्लास में भी इसी तरह का आलम था। इसको लेकर जब स्कूल के प्राचार्य सुभाष जैन से बात की गयी तो उनका कहना है। की आज स्कूल का पहला दिन है। इसके पहले भी शिक्षकों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने के लिए बोल दिया था। अगर लापरवाही की गई है। तो एक बार फिर से समझाइश दी जाएगी।


By - Aftab khan
18-Dec-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.