Sagar- दो रसूखदार ठेकेदार आए आमने-सामने, बुलडोजर से नई थार को कुचला
सागर के उद्योग कार्यालय के पास स्थित एमआइजी कॉलोनी में दो ठेकेदार आमने-सामने आ गए, जिससे टकराव की स्थिति बन गई और फिर यहां पर डेढ़ घंटे तक जो तांडव चला तो किसी ने खिड़की से भी झांकने की कोशिश नहीं की, सूचना मिलते ही सिविल लाइन और गोपालगंज थाना की पुलिस मौके पर पहुंची,
बताया जा रहा है कि दो बड़े रसूखदार ठेकेदारों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया था जो विवाद इतना बड़ा की, यहां एक पक्ष के ठेकेदार के लोगों ने दूसरे पक्ष के लोगों की नई थार कार को जेसीबी से कुचलकर चकनाचूर कर दिया, इसके अलावा यहां पर क्रेटा और एक्सयूवी में भी जमकर तोड़फोड़ की गई है,
विवाद के दौरान स्थिति काफी बिगड़ गई थी जिसके बाद गोपालगंज सिविल लाइन और पुलिस लाइन से बल मौके पर पहुंचा था, लोगों को खदेड़ने के लिए लाठियां भी भांजी गई, इसके बाद स्थिति को कंट्रोल किया गया यहां पर जो वाहनों को डैमेज किया गया था तोड़फोड़ की गई थी उन सभी को क्रेन की सहायता से सिविल लाइन थाने में लाकर रखा गया है फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है जानकारी यह भी मिली है कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है