Sagar - नकली डॉक्टर बनने वाली फर्जी इंस्टीट्यूट की छात्राएं आई सामने बोली भविष्य से खिलवाड़ किया
सागर में छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली एक फर्जी इंस्टिट्यूट का चार दिन पहले भंडाफोड़ हुआ था जिसने सैकड़ो लोगों को नकली डॉक्टर की डिग्रियां बांट दी, और इसके संचालक पर गोपालगंज थाने में मामला दर्ज किया गया लेकिन अब वह स्टूडेंट सामने आए हैं जिनका भविष्य बर्बाद किया गया उनकी 3 साल की मेहनत पानी में चली गई और पैसों की बर्बादी हुई वह अलग,
कुछ स्टूडेंट होने जनसुनवाई में पहुंचकर कलेक्टर के नाम आवेदन दिया जिसमें बताया कि किस तरह से उन्हें कॉलिंग कर बड़े-बड़े सपने दिखाए गए लेकिन अब उनकी डिग्रियां फर्जी निकली हैं, ऐसे में कहां जाएं क्या करें कोई उन्हें नौकरी भी नहीं दे रहा है, माता-पिता की उम्मीदें थी वह भी धराशाई हो गई है,
इधर फर्जी इंस्टिट्यूट का संचालक सुनील नेमा मामला दर्ज होने के बाद फरार हो गया है, गैर जमानती धाराएं लगी होने की वजह से पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है बता दें कि राज्य बाल संरक्षण आयोग को शिकायत मिली थी जिसके बाद छापा मार करवाई की गई, यहां 8 साल से बिना मान्यता के इस इंस्टीट्यूट को संचालित किया जा रहा था और फर्जी डिग्री बनती जा रही थी इसके अलावा यहां पर नोट गिरने की मशीन और शराब की बोतले भी मिली थी
इसके अलावा ना जाने कितने युवा इस तरह की डिग्रियों को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में क्लीनिक खुले हुए हैं और आम लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं