आज लाडली बहनों के खाते में डाली जाएगी योजना की राशि, मुख्यमंत्री मोहन यादव भेजे के पैसे
मध्य प्रदेश के मंडला जिले में कल 16 अप्रैल को एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा में सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत करीब 1100 जोड़ों के विवाह में शामिल होंगे और लाडली बहनों के खाते में योजना की राशि डालेंगे। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उईके ने बताया कि कल अद्भुत सहयोग होगा जब एक तरफ नए जोड़ों के हाथ पीले होंगे,
तो दूसरी तरफ लाडली बहनों के खाते में राशि डाली जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई नेता और प्रदेश अध्यक्ष कह रहे थे कि राशि नहीं डाली जाएगी, लेकिन मुख्यमंत्री ने कहा है कि भाजपा सरकार ने जिन योजनाओं को शुरू किया है, वह हर हाल में चालू रहेंगी और बहनों के खाते में हर महीने पैसे डाले जाएंगे।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत करीब 1100 जोड़ों के विवाह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा में आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री लाडली बहन योजना की 23वीं किस्त की राशि भी लाडली बहनों के खाते में ट्रांसफर करेंगे। मंडल के कलेक्टर सोमेश मिश्रा ने बताया कि इस कार्यक्रम में निर्माण कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लाडली बहन योजना की राशि का वितरण समय पर किया जाएगा।