नाती की शादी के कार्ड बांटने जा रहे दादा के साथ हो गई बड़ी अनहोनी और फिर | sagar tv news |
एमपी के छतरपुर जिले के गढ़ीमलहरा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ। सागर-कानपुर नेशनल हाईवे पर महोबा रोड उर्दमऊ गरेला के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर पलट गया, जिससे बाइक पर सवार दो लोगों की जान जोखिम में पड़ गई। इस हादसे में 75 वर्षीय वृद्ध बाबूलाल पिता कड़ोरे पटेल की मौके पर ही जान चली गई, जबकि उनके साथ बाइक पर सवार जागेश्वर पटेल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि बाबूलाल और जागेश्वर शादी के कार्ड बांटने के लिए बाइक से जा रहे थे। तभी मझगुंवा के पास बालू का ट्रैक्टर उल्टी साइड से आ रहा था और ड्राइवर ने उल्टी साइड मोड़ दिया, जिससे ट्रॉली पलट गई और बाइक पर सवार दोनों लोग ट्राली की चपेट में आ गए।
मृतक के छोटे भाई कोमलचंद्र ने बताया कि 10 मई को उनके नाती की शादी है और वे दोनों शादी की मेहंदी देने के लिए उर्दमऊ बेंड बाजा को कार्ड दे रहे थे। तभी यह हादसा हुआ। गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी रीता सिंह ने बताया कि घायलों को अस्पताल भेजा गया था, जहां एक व्यक्ति की जान चली गई और दूसरे का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बाबूलाल की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है। यह हादसा छतरपुर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा है, जिसमें एक वृद्ध की जान चली गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है।