Sagar - सिटी मोबाइल परकोटा पर संभाग में सबसे सस्ते मोबाइल, टूटे-फूटे फोन पर भी बंपर ऑफर
सागर के सिटी मोबाइल परकोटा पर जेल ही नहीं संभाग भर में सबसे कम रेट पर मोबाइल बेचे जा रहे हैं इसके साथ ही यहां पर महा एक्सचेंज ऑफर चलाया जा रहा है जिसमें कोई भी टूटा फूटा मोबाइल 3000 से लेकर ₹6000 तक में एक्सचेंज किया जा रहा है और इसके साथ नया मोबाइल लेने पर 0% फाइनेंस की सुविधा दी जा रही है जिसमें सिटी मोबाइल पर कोटा पर आधार कार्ड ले जाने पर आप नया मोबाइल खरीद सकते हैं
सिटी मोबाइल परकोटा के संचालक रोहित गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि वीवो कंपनी के द्वारा नया मोबाइल vivo50e लॉन्च किया गया है इस मोबाइल फोन की खासियत यह है कि इस पानी के अंदर चलाया जा सकता है कितनी भी ऊंचाई से गिरने पर इसमें कोई टूट नहीं होगी यहां तक की अगर हाथी भी इसको कुचल दे तो कुछ नहीं होगा सिटी मोबाइल परकोटा के संचालक ने अपने ग्राहकों को इसका यकीन दिलाने डेमो भी करके दिखाया, जिसमें हाथी मोबाइल फोन को कुचलते हुए नजर आया , इसके ऊपर से फोर व्हीलर को भी निकाल सकते हैं, 30000 की कीमत वाले इस फोन के साथ 21 शानदार उपहार भी दिए जा रहे हैं
रोहित गुप्ता ने बताया कि कोई भी ग्राहक अगर मोबाइल फोन खरीद रहा है तो सबसे कम रेट में हमारे यहां से खरीद सकता है अगर वह घर बैठे कम रेट की गारंटी को कंफर्म करना चाहता है तो वह स्क्रीन पर दिए गए किसी भी नंबर पर संपर्क करके इसकी जानकारी ले सकता है वहीं इसके अलावा अपने टूटे-फूटे पुराने मोबाइल की वैल्यू घर बैठे जानना चाहता है तो वह भी 99 26 974 746 पर संपर्क करके जानकारी हासिल कर सकता है,