Sagar - पत्नी मरीजों का कर रही थी इलाज ,पति गायब मिला, क्लीनिक सील, एक्सपायरी दवाईयां भी मिली
Sagar - पत्नी मरीजों का कर रही थी इलाज ,पति गायब मिला, क्लीनिक सील, एक्सपायरी दवाईयां भी मिली
दमोह में फर्जी डॉक्टर द्वारा की गई हार्ट सर्जरी के चलते सात मरीजों की संदिग्ध जान जाने के मामले के बाद प्रदेशभर में फर्जी डॉक्टरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सागर जिले के खुरई के महावीर वार्ड में प्रशासन ने एक क्लीनिक को सील कर दिया। एसडीएम मनोज चौरसिया के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग की टीम ने छापेमारी की। मौके पर क्लीनिक संचालक नंदराम चौधरी की पत्नी प्रीति शुक्ला उर्फ प्रीति चौधरी मरीजों का इलाज कर रही थी, जबकि उनका पति गायब मिला।
क्लीनिक की जांच में भारी मात्रा में अंग्रेजी दवाईयां और एक्सपायरी दवाईयां मिली हैं। इसके अलावा क्लीनिक में मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था भी थी। एसडीएम ने क्लीनिक को सील कर दिया है और एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश बीएमओ को दिए हैं। एसडीएम मनोज चौरसिया ने शहर में चल रहे फर्जी क्लीनिकों पर कार्रवाई करने के लिए तीन टीम का गठन किया था। कार्रवाई की भनक लगते ही शहर के सभी झोलाछाप डॉक्टर अपनी दुकानें बंद करके भाग गए। नंदराम चौधरी की पत्नी प्रीति शुक्ला से जब डिग्री मांगी गई, तो उन्होंने केवल एक ट्रेनिंग का प्रमाण पत्र दिखाया। एसडीएम ने क्लीनिक को सील कर दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कार्रवाई के दौरान तहसीलदार यशवर्धन सिंह, नायब तहसीलदार रमेश कोष्टी, बीएमओ डॉ शेखर श्रीवास्तव, शहरी थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा सहित स्वास्थ विभाग की टीम मौजूद थी। दमोह में फर्जी डॉक्टर द्वारा की गई हार्ट सर्जरी के चलते सात मरीजों की संदिग्ध जान जाने के मामले के बाद प्रशासन सख्त हो गया है। प्रदेशभर में फर्जी डॉक्टरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है। राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग की दो सदस्यीय टीम भी जांच के लिए दमोह पहुंची थी।