सागर- बीना रेलवे स्टेशन पर बाइक चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर
सागर जिले के बीना रेलवे स्टेशन पर एक और बाइक चोरी की घटना सामने आई है। इस बार चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। रेलवे कर्मचारी गणेशराम रैकवार ने बताया कि उन्होंने अपनी बाइक को स्टेशन के वाहन स्टैंड पर रखा था, लेकिन जब वह नाइट ड्यूटी से वापस लौटे तो उनकी बाइक वहां नहीं मिली। गणेशराम रैकवार ने बताया कि उन्होंने वाहन स्टैंड पर लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की, जिसमें एक युवक उनकी बाइक ले जाते हुए दिखाई दे रहा है। उन्होंने बताया कि वह हर महीने नियमित रूप से वाहन स्टैंड पर बाइक रखने का किराया भी देता है, लेकिन इसके बावजूद भी बाइक चोरी हो गई।
गणेशराम रैकवार ने आरोप लगाया कि जब उन्होंने ठेकेदार से बात की, तो उन्होंने अपना पल्ला झाड़ लिया। रेलवे कर्मचारी का कहना है कि ठेकेदार की लापरवाही के कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। गणेशराम रैकवार की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जीआरपी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने की कोशिश कर रही है। बीना रेलवे स्टेशन पर इससे पहले भी कई बाइक चोरी की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इसके बावजूद भी पुलिस और ठेकेदार ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे यात्रियों और कर्मचारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। जीआरपी पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा और बाइक बरामद कर ली जाएगी।