Sagar - सानौधा की गलियों में सन्नाटा, लड़की को अगवा करने वाली फोर व्हीलर का वीडियो सामने आया
सागर जिले का सानौधा गांव एक बार फिर चर्चाओं में है इस बार यहां आक्रोशित जनता ने वर्ग विशेष की दुकानों में आग लगा दी, पथराव किया गया और फिर स्थिति को कंट्रोल करने पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ी आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े, फिलहाल यहां पर स्थिति सामान्य है लेकिन पूरा इलाका छावनी बना हुआ है एक तरफ मुख्य बाजार से लेकर घटनास्थल तक चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात है,
तो दूसरी तरफ गांव की गलियों में सन्नाटा पसरा हुआ है, लेकिन इस बीच उसे फोर व्हीलर गाड़ी के वीडियो और फोटो सामने आए हैं जिसमें कथित तौर पर वर्ग विशेष का युवक हिंदू लड़की को अगवा करके ले गया है, सामने आया यह वीडियो सिहोरा टोल टैक्स का बताया जा रहा है इस वायरल वीडियो में एक वाइट कलर की गाड़ी टोल टैक्स से गुजरते हुए नजर आ रही है, यह breeza गाड़ी हैं,
दरअसल यह मामला 24 घंटे पहले गांव से गायब हुई एक लड़की और लड़के को लेकर जुड़ा हुआ है, जो शुक्रवार रात से लापता है, लड़की के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है, लेकिन पिछले 36 घंटे से उसका कुछ पता नहीं है, आगजनी की घटना होने से पहले लड़के के परिजन भी घर छोड़कर भाग गए,
शनिवार की सुबह करीब 10:00 बजे अचानक बाजार में भीड़ जमा हुई, फिर भारी विवाद हो गया, विवाद इतना बड़ा की एक पक्ष के लोगों ने दुकानों में आग लगा दी, फिर पुलिस ने स्थिति को संभाला, गांव में पुलिस तैनात है