Sagar - सानौधा मामले में आरोपी अनस को जेल भेजा, लड़की परिजनों के हवाले
सागर जिले के बहुचर्चित सानौधा मामले में पुलिस ने रेप का मामला दर्ज किया और फिर आरोपी अनस अली को कोर्ट में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया, ग्वालियर से गिरफ्तार करने के बाद दोनों को सागर लाया गया था जहां पहले महिला थाने में लड़की के बयान किए गए, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लड़की ने पुलिस को बताया है कि आरोपी अनस पर अपहरण करने, जबरजस्ती करने, जान से मारने की धमकी देने जैसी धाराओं में मामला दर्ज किया गया है, इसके बाद भारी पुलिस सुरक्षा में उसे कोर्ट ले जाया गया था,
वहीं पुलिस ने लड़की को परिजनों के सुपुर्द कर दिया है उसका रो-रो कर बुरा हाल है, और उसने अपनी माता-पिता को घटना की आपबीती बताइए कि वह कैसे भोपाल ले गया था भोपाल में उसके साथ गलत काम किया डरता रहा धमकता रहा फिर कैसे ग्वालियर पहुंची
दरअसल सागर मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर सानौधा में हिंदू लड़की को अगवा कर ले जाने का मामला पिछले दो दिनों से गरमाया हुआ है, यहां पर शनिवार को नाराज गुस्साई भीड़ ने आरोपी युवक के घर में और दुकानों में आग लगा दी थी स्थिति को कंट्रोल करने पुलिस ने लाठी चार्ज किया था और आंसू गैस के गोले छोड़े थे यहां पिछले दो दिन से पूरा गांव छावनी बना हुआ है
इधर अब आरोपी के दुकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की जा रही है क्यों कि इसे पुरातत्व की जमीन पर अतिक्रमण बताया जा रहा है,